झुंझुनूं-बड़ागांव : ईवीएम मशीन से मतदाताओं को किया जागरूक
ईवीएम मशीन से मतदाताओं को किया जागरूक

झुंझुनूं-बड़ागांव : नगर में जागरूकता वाहन द्वारा नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को मतदाता जागरूकता वाहन ने नगर में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से अपना नाम बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए कहा।
रथ के माध्यम से एवं मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया बताई गई। सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बीएलओ प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, शंकर लाल यादव, रामेश्वर परमार, बल्लभ प्रसाद पाटीदार, लक्ष्मण गिरि, रामचंद्र विश्वकर्मा ने मतदाताओं को मशीन के बारे में जानकारी दी।