[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : बस स्टैंड पर मजदूर का मोबाइल लेकर भागा बदमाश:खाते से निकाले 68 हजार रुपए, बात करने के बहाने से मांगा फोन; पैसे देने जा रहा था बिहार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना : बस स्टैंड पर मजदूर का मोबाइल लेकर भागा बदमाश:खाते से निकाले 68 हजार रुपए, बात करने के बहाने से मांगा फोन; पैसे देने जा रहा था बिहार

बस स्टैंड पर मजदूर का मोबाइल लेकर भागा बदमाश:खाते से निकाले 68 हजार रुपए, बात करने के बहाने से मांगा फोन; पैसे देने जा रहा था बिहार

नीमकाथाना : नीमकाथाना खेतड़ी मोड़ पर स्थित बस स्टैंड पर खड़े एक मजदूर का बदमाश ने बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और मोबाइल का लॉक खुलवाकर फरार हो गए। जिसके बाद बदमाश ने मजदूर के खाते से 68 हजार रुपए भी निकाल लिए। खोरा गांव में माइंस पर काम करने वाले मजदूर ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।

मजदूर राजू पासवान ने बताया कि गुरुवार को नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ से अपने गांव लिमड़ा जिला औरंगाबाद बिहार जा रहा था। तभी एक युवक पास में आया और कहा कि घर पर जरूरी बात करनी है अपने मोबाइल से करवा दो। मजदूर ने अपना मोबाइल उसे दे दिया और बदमाश युवक ने मोबाइल का लॉक खोलने के लिए कहा तो उसे पासवर्ड बता दिए। बदमाश युवक बातों में उलझाकर मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित मजदूर राजू ने बताया कि युवक की इधर उधर तलाश की लेकिन बदमाश युवक नही मिला फिर वापस माइंस पर चला गया। बाद में बैंक में कुछ रुपए निकलवाने के लिए गया तो बैंक खाते से 68 हजार 8 सौ रुपए खाते से निकल चुके थे। साथ ही बताया कि मजदूरी के पैसे घर पर देने के लिए बिहार जा रहा था। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मोबाइल लेकर फरार होने व रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल ग्यारसी लाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles