सीकर : कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया:बोले- जॉब चले जाने से बेरोजगार हो गए, सरकार बहाल करे
कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया:बोले- जॉब चले जाने से बेरोजगार हो गए, सरकार बहाल करे

सीकर : आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशक संघ, सीकर की ओर से शुक्रवार को अनेक मांगों को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकरण सैनी ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आईसीटी योजना के अंतर्गत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 828 कंप्यूटर ऑपरेटर्स लगाए गए थे जिन्हें 15 अप्रैल व 30 जून को हटा दिया गया है। जिसके कारण कंप्यूटर ऑपरेटर्स बेरोजगार हो गए हैं जबकि इससे पहले भी ऑपरेटर्स को नाम मात्र सैलरी देकर शोषण किया जाता था।

कंप्यूटर ऑपरेटर्स की जॉब चले जाने से उनके सामने अनेक आर्थिक संकट पैदा हो गए हैंl सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द ऑपरेटर्स की मांगों की ओर ध्यान देकर समस्याओं का निस्तारण करें और जॉब की बहाली के आदेश जारी करें l इस मौके पर अनेक कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे l