झुंझुनूं-खेतड़ी : अनुसूचित जाति की अधिकार यात्रा:समाज के लोगों ने किया स्वागत, वक्ताओं ने कहा – समाज के मुद्दो को संवैधानिक अधिकार दिलाएंगे
अनुसूचित जाति की अधिकार यात्रा:समाज के लोगों ने किया स्वागत, वक्ताओं ने कहा - समाज के मुद्दो को संवैधानिक अधिकार दिलाएंगे

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के टोड़ी मौहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में शुक्रवार को अनुसूचित जाति अधिकार यात्रा का समाज के लोगों की ओर से स्वागत किया गया।
शिक्षाविद श्रवण दत्त नारनौलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज के उत्थान में हर क्षेत्र में 18% हिस्सेदारी देने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस सतवीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक अनुसूचित जाति को किसी भी रूप से पूर्ण संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पाया है। प्रदेश के सभी 50 जिलों में यह अनुसूचित जाति अधिकार यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें अभी तक 27 जिले हो चुके हैं तथा जल्द ही बाकी बचे हुए जिलों में यात्रा निकाल कर समाज के मुद्दो को संवैधानिक अधिकार दिलाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की ओर से अनुसूचित जाति अधिकार योजना का स्वागत किया गया।
इस मौके पर भंवर मेघवंशी, विनोद, सुरेश चितोसा, हरमेंद्र चनानिया, नागरमल ढिकलाल, दुर्गा प्रसाद, शंकर लाल, सुखदेव आर्य, बंशीधर दोचानिया, हनुमान प्रसाद, प्रदीप मेहरड़ा, बंशीधर जोरासिया, जगबीर राम, संत कुमार, गोकुलचंद, राम सिंह, हवा सिंह और रमेश सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।