झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : दुकानदार से मोबाइल लेकर भाग गए दो युवक:फोन करने के लिए मांगा था, खेतड़ीनगर थाने में मामला दर्ज
दुकानदार से मोबाइल लेकर भाग गए दो युवक:फोन करने के लिए मांगा था, खेतड़ीनगर थाने में मामला दर्ज

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर थाने में शुक्रवार को एक जनरल स्टोर के दुकानदार ने दो युवकों के खिलाफ फोन लेकर फरार होने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले अनिल सैनी पुत्र हंसराज सैनी ने रिपोर्ट दी कि केसीसी टाउनशिप स्थित सुपर मार्केट में उसके पिता ने जनरल स्टोर की दुकान कर रखी है। गुरुवार दोपहर करीब साढे बारह बजे वह दुकान में था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए और घर पर किसी से बात करने के लिए एक बार अपना मोबाइल देने की मांग की। पीड़ित व्यापारी ने जैसे ही एक लड़के को फोन दिया तो वह फोन लेकर बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। फोन लेकर भागने पर दुकान में बैठे व्यापारी ने एसबीआई बैंक तक उनका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए।
घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान घटना को लेकर अन्य व्यापारी भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने व्यापारियों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि ढाई महीने बीत जाने के बाद भी डबल मर्डर कांड के आरोपियों का अभी तक पुलिस सुराग लगाने में कामयाब नही हुई, जिसके चलते क्षेत्र में अपराधियों को हौसले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है।
अपराधियों ने आठ जून की रात को आवासीय क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी थी, लेकिन करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आवासीय क्वार्टर में हुए डबल मर्डर कांड होने के कारण ग्रामीण भय के साये में है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।