[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नीमकाथाना हिसार तक करने की मांग:रेल विस्तार संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना : सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नीमकाथाना हिसार तक करने की मांग:रेल विस्तार संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नीमकाथाना हिसार तक करने की मांग:रेल विस्तार संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नीमकाथाना : नीमकाथाना रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति के द्वारा बांद्रा जयपुर श्री साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का एक ट्रिप विस्तार वाया नीमकाथाना हिसार तक करने की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को आज ज्ञापन सौंपा।

रेल विस्तार संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि नीमकाथाना के बड़ी संख्या में छात्र अपनी पढ़ाई के सिलसिले में कोटा आते जाते रहते हैं लेकिन नीमकाथाना से कोटा की कोई सीधी ट्रेन नहीं हैं। नीमकाथाना से कोटा की सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करते हुए कोटा तक का सफर करना पड़ता है। जिससे क्षेत्र के बच्चों की आर्थिक और मानसिक स्थिति दोनों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। गाड़ी संख्या 12979 ऑब्लिक 80 का लाइव ओवर जयपुर में पर्याप्त है और हिसार में द्वितीय अनुरक्षण का स्टॉल भी उपलब्ध है।

लोगों ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस से शाम 5:05 बजे चलने वाली गाड़ी संख्या 12979 को जयपुर से हिसार वाया रींगस नीमकाथाना नारनौल रेवाड़ी भिवानी तक विस्तार किया जाए। इसके बाद सोमवार को हिसार से 1440 पर वाया कोसली रेवाड़ी नारनौल रींगस जयपुर होते हुए बांद्रा टर्मिनस के लिए चलाई जाए। इस ट्रेन के विस्तार होने पर नीमकाथाना रींगस को कोटा की ट्रेन मिल सकेगी।

यह रहे मौजूद

इस दौरान रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष कान्हा यादव, ग्यारसी लाल सैनी, अनिल शर्मा, संदीप अग्रवाल, बंटी गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अनिल मीणा, राजेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुनील मित्तल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles