झुंझुनूं : लोक अदालत की भावना से मुकदमों का स्थाई निस्तारण करवाने का अवसर आज उपभोक्ता आयोग में समझाइश डेक्स पर बैठे और मुकदमे से निजात पाएं
लोक अदालत की भावना से मुकदमों का स्थाई निस्तारण करवाने का अवसर आज उपभोक्ता आयोग में समझाइश डेक्स पर बैठे और मुकदमे से निजात पाएं

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित परिवादों के स्थाई निस्तारण के लिए दोनों पक्षों को समझाइश डेक्स पर बैठा कर वार्ता करवाने का शुक्रवार को आखिरी अवसर मिलेगा। जानकारी देते हुए जिला आयोग की सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील के निर्देशन में समझाइश डेक्स एक सप्ताह से चल रही है। जिसमें परिवादियों एवं सरकारी अधिकारियों को लोक अदालत की पवित्र भावना से मुकदमों का स्थाई निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की जाती है।
जिसके सुखद परिणाम आ रहे है और उपभोक्ताओं को सरल व त्वरित न्याय भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी परिवादी अपने मामलों का निपटारा करवा सकते है।