झुंझुनूं : लगातार दूसरे दिन जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण,जिला पुस्तकालय में पाठक विद्यार्थियों से किया संवाद:सुविधाओं की बेहतरी के लिए मांगे सुझाव
लगातार दूसरे दिन जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण,जिला पुस्तकालय में पाठक विद्यार्थियों से किया संवाद:सुविधाओं की बेहतरी के लिए मांगे सुझाव

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित संस्थाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर पहले जेके मोदी स्कूल परिसर में संचालित सावित्री बाई फूले अ.जा. कन्या छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार से छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, खेलकूद की सुविधाओं, लाईब्रेरी इत्यादि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं को जाना। जिला कलक्टर ने इस दौरान छात्राओं को विभिन्न ऑनलाईन प्लेटफार्म्स से रिकोर्डेड लेक्चर दिखाने के भी निर्देश दिए। वहीं छात्राओं ने जिला कलक्टर से बैडमिंटन कोर्ट बनवाने की मांग रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
अवकाश के दिन भी लाईब्रेरी खुलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश:
इसके बाद जिला कलक्टर जिला पुस्तकालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा पाठकों से संवाद किया। पाठकों ने लाईब्रेरी का समय बढ़ाने और अवकाश के दिन भी खुला रखवाने की मांग रखी, जिसे पर जिला कलक्टर ने कार्यालय प्रभारी द्वारका प्रसाद सैनी को शिक्षा विभाग से समन्वय करके अवकाश के दिन भी लाईब्रेरी खुलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यवाहक जिला पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीआरओ हिमांशु सिंह ने लाईब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी दी और ब्रेल लाईब्रेरी के बारे में भी अवगत करवाया। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए लाईब्रेरी में पर्याप्त रोशनी और एयर कंडीशनर की व्यवस्था के सुझाव पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।