झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस ने चिड़ावा के लोगों से मांगे सुझाव:मनचलों, कैफे, हुक्का बार और शराबियों पर कार्रवाई की मांग, डीएसपी बोले-कार्रवाई करेंगे
पुलिस ने चिड़ावा के लोगों से मांगे सुझाव:मनचलों, कैफे, हुक्का बार और शराबियों पर कार्रवाई की मांग, डीएसपी बोले-कार्रवाई करेंगे

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा की झुंझुनूं रोड पर चुंगी चौराहा के पास कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस में पुलिस की ओर से सुझाव संग्रहण अभियान के तहत शहर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि डीएसपी शिवरतन गोदारा थे। अध्यक्षता सीआई विनोद सामरिया ने की।
इस दौरान बालिकाओं और महिलाओं ने स्कूलों और कॉलेजों के आसपास घूमने वाले मनचलों पर कार्रवाई की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने शहर में जगह जगह खुले कैफे में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी देते हुए इन सभी कैफे में बने केबिन हटवाने और गलत गतिविधि संचालित करने पर कार्रवाई करने की मांग की।

सीएलजी सदस्य नरेंद्र गिरधर ने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग रखी। शहर के आसपास के गांवों से अवैध रूप से हरी लकड़ियों के परिवहन पर रोक लगाने और इस पर कार्रवाई की मांग की। शहर में हुक्का बार, शराब पीने के अवैध ठिकानों पर कार्रवाई करने की मांग भी लोगों ने उठाई। शराबियों द्वारा शहर में गुंडागर्दी करने का मामला भी बैठक में उठा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और रात में गश्त लगाकर सड़कों पर खड़े होकर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई।
डीएसपी शिवरतन गोदारा ने शहर में बने कैफे की जांच करवाकर उनमें बने कैबिन जल्द हटवाने, मनचलों, शराबियों पर भी कड़ी कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें ताकि सभ्य समाज में सभी शांति के साथ रहें। उन्होंने हरी लकड़ियों के परिवहन पर वन विभाग के सहयोग से कार्रवाई की बात कही।