[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा में पुरानी हवेली को जेसीबी से ढहाया:नोटिस देने पर भी जवाब नहीं दिया तो पालिका ने की कार्रवाई, राहगीरों के लिए रास्ते को बंद किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा में पुरानी हवेली को जेसीबी से ढहाया:नोटिस देने पर भी जवाब नहीं दिया तो पालिका ने की कार्रवाई, राहगीरों के लिए रास्ते को बंद किया

चिड़ावा में पुरानी हवेली को जेसीबी से ढहाया:नोटिस देने पर भी जवाब नहीं दिया तो पालिका ने की कार्रवाई, राहगीरों के लिए रास्ते को बंद किया

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा के धाबाई जी के टेकड़े पर स्थित क्षतिग्रस्त हो चुकी पुरानी हवेली पर बुधवार को नगरपालिका ने कार्रवाई की। नगरपालिका जेईएन नवीन कुमार सैनी ने बताया कि टोरका परिवार की इस हवेली में कई परिवारों का हिस्सा है। ये हवेली काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मोहल्लेवासियों ने इसे लेकर कई बार शिकायत दी है।

नगरपालिका ने हवेली के सभी हिस्सेदारों को नगरपालिका ने नोटिस जारी कर कई बार सूचना दी, लेकिन किसी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। दो दिन पहले भी सूचना दी। उन्होंने दो घंटे में वापस जवाब देने की बात कही, लेकिन किसी ने इसके बाद कॉल नहीं किया। इसके बाद कलेक्टर की इजाजत के बाद इस हवेली को ढहाने का काम शुरू किया गया है। नगरपालिका ने बुलडोजर और मजदूर से हवेली ढहाने का काम शुरू कर दिया।

इस दौरान नगरपालिका एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टेकड़े से परमहंस मार्ग पर जाने वाले रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है। राहगीरों और वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है।

मौके पर कार्रवाई करने आई टीम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया है। वहीं यहां से गुजर रही बिजली, डिश और फाइबर की लाइनों को भी हटाया गया है। इसके चलते यहां आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही।

हवेली पर कार्रवाई इस लिए भी अभी की जा रही है। क्योंकि 8 और 9 सितंबर को गोगा नवमी के मौके पर परमहंस पंडित गणेश नारायण बाबा समाधि स्थल पर मेले का आयोजन होगा। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर मंदिर तक जाएंगे। इस दौरान कोई हादसा हवेली के कारण ना हो जाए। इसे देखते हुए ये कार्रवाई की गई है।

चिड़ावा नगरपालिका के जेईएन नवीन कुमार सैनी ने बताया कि नगरपालिका की ओर से हवेली के मालिकों को काफी बार नोटिस और दूरभाष पर सूचना दी गई, लेकिन किसी ने इसको लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। ऐसे में अब यहां हवेली को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles