नागौर-डीडवाना : डीडवाना का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद:2 दिन पहले ही हुआ बेटा, पत्नी को शहादत की खबर नहीं
डीडवाना का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद:2 दिन पहले ही हुआ बेटा, पत्नी को शहादत की खबर नहीं

नागौर-डीडवाना : अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में एक नाले को पार करते समय पैर फिसलने से सोमवार को राजस्थान का एक जवान शहीद हो गया। शहीद फरमान खान (27) पुत्र यासीन खान कायमखानी सेना में 13 ग्रेनेडियर्स के ग्रेनेडियर पद पर तैनात थे।
वे डीडवाना कुचामन जिले के सरदारपुरा कलां गांव के रहने वाले थे। दो दिन पहले ही फरमान खान के घर बेटे का जन्म हुआ है। वे बेटे को देखने जल्द अपने गांव आने वाले थे।
फरमान खान की शहादत की खबर परिवार में अभी कुछ ही लोगों को पता है। उनकी मां और पत्नी को इसके बारे में नहीं बताया गया है। फरमान के पिता का 2018 में निधन हो गया था। बेटे को जन्म देने के बाद उनकी पत्नी अभी अपने पीहर मावा गांव में ही है। जहां किसी को शहादत की खबर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि शहीद की पार्थिव देह बुधवार रात तक गांव पहुंचेगी।
एक महीने पहले आए थे घर
शहीद फरमान खान एक महीने पहले घर आकर गए थे। तब उन्होंने पत्नी के प्रसव के समय लौटने की बात कही थी। उनके 3 साल की बेटी है। अब बेटा होने से घर में खुशी का माहौल था। फोन पर बेटा होने की खुशखबरी मिली तो फरमान खान ने घर आने की बात कही थी। परिवार में उनके दो बड़े भाई और पांच बहनें हैं।
परिवार की महिलाओं को नहीं है जानकारी
इस शहादत के बारे में शहीद के परिवार में चुनिंदा लोगों को ही पता है। घर की महिलाओं को अभी इसके बारे में नहीं बताया गया है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई शहीद की वीरांगना को इसकी खबर न कर दे।