झुंझुनूं-सूरजगढ़ : असम से दिल्ली लाकर महिला को 40 हजार में बेचा:झुंझुनूं में बंधक बनाकर 2 दिन रेप; दुभाषिए ने सुनाई ‘आपबीती’
असम से दिल्ली लाकर महिला को 40 हजार में बेचा:झुंझुनूं में बंधक बनाकर 2 दिन रेप; दुभाषिए ने सुनाई 'आपबीती'

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : असम के गुवाहाटी से 1972 किलोमीटर दूर एक महिला को बेहोश कर ट्रेन से दिल्ली लाया गया और फिर सूरजगढ़ (झुंझुनूं) के किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपए में बेच दिया गया। सूरजगढ़ के गांधी चौक पर महिला मंगलवार सुबह बदहवास मिली। पुलिस ने दुभाषिए को बुलाया तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में मंगलवार सुबह गांधी चौक पर गाउन पहने 35 साल की असमिया महिला बदहवास हालत में थी। आस-पास के लोगों ने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन भाषा समझ नहीं आई। महिला असमिया-बंगाली बोल रही थी। वह चोट के निशान दिखाते हुए इशारों में बता रही थी कि उसे मारा-पीटा गया है। लोगों ने सूरजगढ़ पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

सूरजगढ़ थाना इंचार्ज भजनाराम ने बताया- आज सुबह फोन के जरिए सूचना मिली कि गांधी चौक के पास महिला लावारिस घूम रही है। वह एक दुकान के बाहर चबूतरे पर बैठी थी। वहां लोगों की भीड़ जुटी थी। महिला के साथ मारपीट की बात कही गई। मौके पर जाकर महिला को संभाला और सूरजगढ़ सीएचसी ले आए।
भजनाराम ने बताया- महिला का मेडिकल कराया गया है। अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि मामला मारपीट का है या रेप भी हुआ है। महिला असम की है, उसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी, इसलिए दुभाषिए को बुलाकर ट्रांसलेट कराया गया है। अब महिला जैसी रिपोर्ट देगी वैसी कार्रवाई करेंगे।

पुलिस ने प. बंगाल के चौबीस परगना निवासी तपन सेन को दुभाषिए के तौर पर बुलाया। तपन सूरजगढ़ ही रहता है। तपन ने महिला से बंगाली भाषा में बात की।
तपन ने बताया- महिला असम के गुवाहाटी में हवाईपुर की रहने वाली है। वह रोजाना हवाईपुर से आलोकबाड़ी ट्रेन से काम पर जाती थी। आलोकबाड़ी में वह एक दवा कंपनी में पैंकिग का काम करती थी। 8 अगस्त को महिला रोजाना की तरह ट्रेन से काम पर जा रही थी, इस दौरान ट्रेन में एक यात्री मिला।

उसने महिला को झांसा दिया और बेहोश कर दिल्ली ले आया। दिल्ली में उसके साथ दो अन्य व्यक्ति थे। कुछ दिन उसे दिल्ली में रखा गया। इसके बाद झुंझुनूं निवासी मुमताज खान को 40 हजार रुपए में बेच दिया।
मुमताज खान ने महिला को उसके गांव (हवाईपुर) भेजने का वादा किया और दो दिन पहले रविवार को दिल्ली से सूरजगढ़ ले आया। उसने महिला को मकान में बंधक रखा। सोमवार रात मुमताज खान ने शराब पी और महिला को भी जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। विरोध किया तो उसे मारा पीटा और रेप किया। वह महिला को सूरजगढ़ फाटक ले गया। महिला किसी तरह वहां से बचकर भागी। तब से लावारिस घूम रही है।

तपन सेन ने बताया कि महिला भी अल्पसंख्यक समुदाय से है। फिलहाल पुलिस महिला का इलाज और काउंसिलिंग करा रही है। महिला की तरफ से अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।