झुंझुनूं-खेतड़ी : सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:भोपालगढ़ किले तक बनने वाली सड़क का काम अधूरा, लोग हो रहे परेशान
सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:भोपालगढ़ किले तक बनने वाली सड़क का काम अधूरा, लोग हो रहे परेशान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के भोपालगढ़ के किले तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से स्टेट हाईवे 13 से भोपालगढ़ के किले तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में बनाई जा रही है, लेकिन पिछले तीन माह से सड़क का निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने से भोपालगढ़ के किले पर जाने वाले लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि भोपालगढ़ किले पर जाने वाले रास्ते पर बन रही सीसी सड़क में करीब सौ मीटर सड़क का निर्माण कर उस पर मिट्टी डाल दी गई। मिट्टी डालने से दूपहिया वाहन चालक आए दिन मिट्टी में फिसल कर गिरने से हादसों का शिकार हो रहे हैं।

ग्रामीण राकेश शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले वह भोपालगढ़ के किले पर बने मोहन दास जी महाराज के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। जब वह पहाड़ी से नीचे उतर रहे थे तो अधर में छोडी गई सड़क पर उनकी बाइक स्लिप होकर गिर गई, जिससे उनको चोंटे आई हैं। विभाग की ओर से करीब एक किलोमीटर की सड़क 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली है, लेकिन पिछले कुछ समय से उसका कार्य अधर में ही छोड़ रखा है। इसके अलावा सीवरेज कंपनी की ओर से भी सामुदायिक भवन के पास सड़क को बीच में से तोड़ देने के कारण वाहनों को भोपालगढ़ पर चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव ने बताया कि सीवरेज कंपनी की ओर से पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क का निर्माण कार्य बंद कर रखा है। पेयजल लाइन का कार्य पुरा होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर धर्मेंद्र सैनी, रामू सैनी, हुक्मीचंद सैनी, सुरेश गुर्जर, पवन शर्मा, प्रभु दयाल मीणा, राकेश कुमार, निकेश, राजपाल, सुरेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।