[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा-हिसार(भिवानी) : नाबालिग खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच पर लगाए आरोप, कहा- कई बार की अभद्र चैट, मिलने का दबाव डाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राज्यहरियाणा

हरियाणा-हिसार(भिवानी) : नाबालिग खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच पर लगाए आरोप, कहा- कई बार की अभद्र चैट, मिलने का दबाव डाला

हरियाणा अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कोच पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी खेल के दौरान कोच असन कुमार सांगवान से मुलाकात हुई थी। इसी दौरान असन ने उसका फोन नंबर ले लिया था। जिसके बाद एशियन गेम्स में चयन कराने के बहाने उसे बार-बार फोन पर मैसेज भेज उस पर मिलने के लिए दबाव बना रहा है।

हरियाणा-हिसार(भिवानी) : हिसार के एक गांव की रहने वाली कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में चयन कराने के नाम पर भिवानी के अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत भिवानी महिला पुलिस थाना में दी है। खिलाड़ी की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान के खिलाफ पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं मंगलवार सुबह पीड़ित लड़की के बाल कल्याण समिति के समक्ष भी बयान दर्ज कराए गए। जिसके बाद उसकी काउसंलिंग कराई गई। महिला पुलिस ने भी पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं।

कबड्डी टीम के कोच गंभीर आरोप
महिला पुलिस थाना में दी शिकायत में हिसार जिले के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बताया कि वह बारहवीं कक्षा में पढ़ती है और कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी खेल के दौरान भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान से मुलाकात हुई थी। इसी दौरान असन ने उसका फोन नंबर ले लिया था। शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि असन कुमार पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा है। उसका एशियन गेम्स में चयन कराने के बहाने उसे बार-बार फोन पर मैसेज भेज उस पर मिलने के लिए दबाव बना रहा है।

नहीं आने पर उसका कहीं पर सिलेक्शन नहीं होने देने की भी धमकी दी रहा है। लड़की ने आरोप लगाया कि चार सितंबर को उसने मैसेज भेजकर उसे दिल्ली या फिर भिवानी बुलाया। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ चार सितंबर को हांसी गेट पर बताए गए पते पर पहुंची। उसका पिता थोड़ी दूर खड़ा हो गया, जबकि वह असन से अकेले मिलने गई। लड़की ने बताया कि असन ने उससे पूछा कि तू यहां आने के लिए घर पर किसी को बताकर तो नहीं आई। उसने उसे अपने साथ चलने के लिए भी कहा।

वह डर गई और उसने साथ जाने से इंकार कर दिया। लडक़ी ने साथ जाने से इंकार किए जाने पर असन ने उसे धमकी दी कि उसका कहीं सिलेक्शन नहीं होने देगा। लडक़ी ने पुलिस को असन कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर भेजी गई अभद्र चैट भी दिखाई। जिसमें उसके लड़की के प्रति गलत इरादे साफ स्पष्ट हो रहे हैं वहीं लडक़ी को भेजने के बाद मैसेज डिलीट भी किए गए हैं, जिसे लड़की ने अपने पास सुरक्षित रखा हुआ था। फिलहाल महिला पुलिस थाना में लडक़ी के बयान दर्ज किए जाने के बाद आरोपी भारतीय कबड्डी टीम कोच असन कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ व धमकी देने की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

बाल कल्याण समिति के अधिकारी के अनुसार
सीडब्ल्यूसी के समक्ष 17 साल की एक कबड्डी खिलाड़ी ने द्रोणाचार्य अवार्डी कबड्डी कोच असन कुमार सांगवान पर भिवानी बुलाकर एशियन गेम्स में सिलेक्शन के बहाने अभद्र मैसेज भेजने और उसे धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त लडक़ी की काउंसलिंग कराई गई है। जिस दौरान लड़की ने कोच द्वारा उसे भेजे गए मोबाइल चैट के संबंध में बताया है। वहीं महिला पुलिस थाना में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ है। -सतेंद्र कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति भिवानी।

जांच अधिकारी के अनुसार
नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत पर आरोपी असन कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीडि़ता के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। -धर्मली देवी, एसएचओ महिला पुलिस थाना भिवानी।

कोच के अनुसार
मामला विरोधियों से प्रेरित है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। ये लड़की अपने पिता के साथ मुझसे मिली थी। इस लड़की का राष्ट्रीय तो दूर स्टेट लेवल का भी कोई खेल रिकार्ड नहीं है। एशियन गेम्स सिलेक्शन में मेरी कोई भूमिका नहीं है। -असन कुमार सांगवान द्रोणाचार्य अवार्डी एवं भारतीय कबड्डी टीम कोच।

Related Articles