[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Water Crisis In Alwar: कॉलोनीवासियों ने लगाया बैनर, लिखा- …गली में प्रत्याशी वोट मांगने आने का कष्ट न करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरदेशराजस्थान

Water Crisis In Alwar: कॉलोनीवासियों ने लगाया बैनर, लिखा- …गली में प्रत्याशी वोट मांगने आने का कष्ट न करें

अलवर जिले में पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने कॉलोनी की गली के बाहर बैनर लगाया। बैनर पर लिखा, बांस वाली गली की तरफ से कोई भी प्रत्याशी हमारी गली में वोट मांगने आने का कष्ट न करें।

अलवर : अलवर में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। शहर में दिनभर इस प्रदर्शन की चर्चा होती रही। विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने कॉलोनी की गली के बाहर बड़ा बैनर लगाकर लिखा है, बांस वाली गली की तरफ से कोई भी प्रत्याशी हमारी गली में वोट मांगने आने का कष्ट न करें।

अलवर के वार्ड नंबर 17 और 18 स्थित बांस वाली गली में काफी दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि जलदाय विभाग, जिला कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक वह अपनी समस्या से कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला है।

रोजाना पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। पैसे वाले लोग टैंकर खरीदकर डलवा लेते हैं, लेकिन आम और गरीब बाकी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, जिससे आज परेशान होकर स्थानीय लोग पहले एकत्रित हुए और फिर गली के बाहर एक बैनर लगा दिया, जिस पर लिखा था कि बांस वाली गली की तरफ से कोई भी प्रत्याशी हमारी गली में वोट मांगने आने का कष्ट न करें, समस्या पेयजल…कई वर्षों से, निवेदक- सभी मोहल्ले वासी। मोहल्ले में इस पोस्ट की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई, यहां जाकर लोग इसे देखने लगे।

Related Articles