झुंझुनूं-नवलगढ़ : चोरी का आरोपी गिरफ्तार:मुकुंदगढ़ में बंद मकान में हुई थी वारदात, आरोपी से बरामद किया सामान
चोरी का आरोपी गिरफ्तार:मुकुंदगढ़ में बंद मकान में हुई थी वारदात, आरोपी से बरामद किया सामान

झुंझुनूं-नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने तीन पहले मुकुंदगढ़ में ही हुई चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि चोरी के आरोपी मुकुंदगढ़ के वार्ड 17 निवासी संजय बेरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार 27 अगस्त को शंकरलाल लुहार अपना घर बंद कर रूणिचा गया था। 30 अगस्त को वापस आया तो घर के खिड़की टूटी हुई थी और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसने जेवरात व रुपए संभाले तो वे गायब मिले। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने संजय बेरवाल को दस्तयाब किया व उससे पूछताछ शुरू की। जिसमें संजय ने चोरी की वारदात को कबूल किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुए सोने के तीन लाख के गहने, डेढ़ लाख रुपए के चांदी के जेवरात व 31500 रुपए नगद बरामद कर लिए। आरोपी को पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।