झुंझुनूं-बुहाना : जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में ब्लॉक चिड़ावा को हराकर कलाखरी बुहाना ने जीता जिला स्तर का खिताब
जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में ब्लॉक चिड़ावा को हराकर कलाखरी बुहाना ने जीता जिला स्तर का खिताब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
झुंझुनूं-बुहाना : राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में जिला स्तर पर हो रही प्रतियोगिताओं में ब्लॉक बुहाना ग्राम पंचायत कलाखरी सागा की खो खो टीम जिला स्तर पर विजेता रही है ।अब यह विजेता टीम राज्य स्तर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में भाग लेगी। जिला स्तर पर खो-खो बालिका वर्ग ने फाइनल मुकाबले में ब्लॉक चिड़ावा को 7-16-8-1 अंक से हराकर ब्लॉक बुहाना ने विजेता का खिताब जीता है।
खो-खो बालिका टीम को विजय श्री प्राप्त होने पर पंचायत समिति बुहाना प्रधान हरिकृष्ण, पंचायत समिति सदस्य शकुंतला यादव, प्रधानाचार्य वेदप्रकाश, एमजीजीएस स्कूल बुहाना प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा, अध्यापक सुनील कुमार, ग्राम पंचायत कलाखरी सरपंच वीरेंद्र सिंह, सीबीईओ सिहंराज सिंघल, एसीबीईओ ब्लॉक बुहाना हरकेश मान, जगपाल सिंह यादव से नि. प्रधानाचार्य ग्राम लाखू सांवत सिंह यादव ग्राम बामनवास, शारीरिक शिक्षक सोनू यादव, शारीरिक शिक्षक हरि सिंह ढाका, शैतान सिंह यादव सागा, राकेश कुमार सोनी, श्रीपाल यादव, सुंदरपाल यादव आदि ने विजेता टीम सहित किरोड़ी यादव सागा, कलाखरी शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की l