नीमकाथाना : नीमकाथाना में किराना व्यापारी पर फायरिंग:पैर में लगी गोली,बहन बचाई आई तो पिस्टल के बट से किया हमला;जयपुर रेफर
नीमकाथाना में किराना व्यापारी पर फायरिंग:पैर में लगी गोली,बहन बचाई आई तो पिस्टल के बट से किया हमला;जयपुर रेफर
नीमकाथाना : नीमकाथाना के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर रात तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर किराना व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिस पर बदमाश व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए। भागते समय बदमाश ने व्यापारी की बहन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई।
घटना के बाद दोनों घायल भाई बहनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को जयपुर रेफर कर दिया। मामले की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिलाहल कोतवाली थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि कुरवड़ा निवासी गोवर्धन सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र में किराए की दुकान करता है। देर रात गोवर्धन के साथ उनकी बहन किरन (पिंकी) दुकान पर ही थी।
इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और दुकान में घुस गए और पैसे मांगने लगे। जब व्यापारी ने विरोध किया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने गोवर्धन सिंह के पैर में गोली मार दी। जब बहन किरन अपने भाई को बचाने के लिए आई तो बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया।
शोर शराबे के बाद पहुंचे लोगों ने भाई-बहन को नीमकाथाना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। फिलाहल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।