भरतपुर-बयाना : मुकदमे से नाम हटाने के लिए ASI ने ली रिश्वत:SP ने किया सस्पेंड; 500 के 16 नोट गिने, बोला-पूरे 10 ही कर देते
मुकदमे से नाम हटाने के लिए ASI ने ली रिश्वत:SP ने किया सस्पेंड; 500 के 16 नोट गिने, बोला-पूरे 10 ही कर देते
भरतपुर-बयाना : भरतपुर के बयाना थाना इलाके की कैलादेवी झील पुलिस चौकी के इंचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस वीडियो में चौकी इंचार्ज ASI खुशीराम पीड़ित से 8 हजार रुपए लेते नजर आ रहा है। पीड़ित ने यह वीडियो बनाया। अब भरतपुर एसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित बरखेड़ा निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके पास शराब का ठेका था। आरोपी एएसआई मंथली वसूल करने का दबाव बना रहा था। मंथली देने से मना किया तो मुझे व मेरे बेटे को मारपीट के झूठे मामले में फंसाया। इसी मामले से नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। 8 हजार की रिश्वत देने का वीडियो बनाया।
वीडियो में चौकी इंचार्ज खुशीराम रकम लेते दिख रहा है। जगह चौकी परिसर में बना एएसआई का क्वार्टर है। रकम लेते हुए एएसआई 500-500 के 16 नोट गिनता है और कहता है- ये तो 8 हजार ही हैं, 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी।
पीड़ित भूपेंद्र ने गांव नगला धोर निवासी एडवोकेट हरिमोहन के जरिए एएसआई को पैसे दिलवाए और उसका वीडियो बनाया। उधर, वीडियो सामने आने के बाद भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने एक्शन लेते हुए झील चौकी इंचार्ज एएसआई खुशीराम को सस्पेंड कर लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं।
वीडियो को लेकर एएसआई खुशीराम ने कहा- पैसे दे रहा वकील हरिमोहन रिश्तेदार है, उसने उधार लिए पैसे वापस लौटाए थे। किसी स्टाफ के व्यक्ति ने रंजिश के चलते इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। बरखेड़ा गांव का भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति मुकदमे में वांछित चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामले को लेकर बयाना के डिप्टी नीतिराज सिंह शेखावत से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि एएसआई द्वारा पैसे लेने का वायरल वीडियो उन्होंने भी मोबाइल पर देखा है। उन्होंने कहा- चर्चा है कि एसपी साहब ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन अभी इस संबंध में उनके पास कोई आदेश नहीं आए हैं।