[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : रजलीला में दिखी भारत की कलरफुल संस्कृति:देशभर के कलाकारों ने दी विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति, पद्मश्री गुलाबो रही मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरदेशराजस्थान

जयपुर : रजलीला में दिखी भारत की कलरफुल संस्कृति:देशभर के कलाकारों ने दी विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति, पद्मश्री गुलाबो रही मौजूद

रजलीला में दिखी भारत की कलरफुल संस्कृति:देशभर के कलाकारों ने दी विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति, पद्मश्री गुलाबो रही मौजूद

जयपुर : आकाशवाणी जयपुर की ओर से भारत की जी-20 अध्यक्षता के उत्सव स्वरूप देश के विभिन्न प्रदेशों के ख्यात नाम लोक कलाकारों ने रवीन्द्र मंच पर आयोजित रजलीला कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा थे । कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन के बाद आकाशवाणी जयपुर की कार्यक्रम प्रमुख और जी-20 की प्रभारी डॉ अर्चना सिन्हा ने जी-20 की महत्ता और रजलीला कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सभी आगन्तुक अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया । कार्यक्रम में रामचरण बोहरा का धन्यवाद उप महानिदेशक अभियांत्रिकी एवं केन्द्राध्यक्ष सतीश देपाल ने ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा थे ।

कार्यक्रम में बोहरा ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है और जी -20 में राजनैतिक, आर्थिक रूप से विश्व का एक सशक्त संगठन के रूप में भारत उभरा है। कार्यक्रम रजलीला में कलकत्ता से आए कलाकारों ने अपनी नयनाभिराम बाउल प्रस्तुतियां दीं। साथ ही रांची के कलाकारों ने अपनी नागपुरी लोक संगीत की प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही रायपुर के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, गुवाहाटी के कलाकारों ने आसाम के बिहू और जालंधर के कलाकारों ने भांगड़ा की प्रस्तुतियां दीं। इन कलाकारों के साथ ही जयपुर के कलाकारों ने घूमर नृत्य और पद्म श्री से सम्मानित गुलाबो सपेरा और साथियों ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर किया ।

Related Articles