[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : JEN की कार में अफीम रखने के आरोपी गिरफ्तार:ठेकेदारों ने रखा था पैकेट, मकान पर छापा, 3 क्विंटल 71 किलो डोडा-पोस्त जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंदेशराजस्थान

झुंझुनूं : JEN की कार में अफीम रखने के आरोपी गिरफ्तार:ठेकेदारों ने रखा था पैकेट, मकान पर छापा, 3 क्विंटल 71 किलो डोडा-पोस्त जब्त

JEN की कार में अफीम रखने के आरोपी गिरफ्तार:ठेकेदारों ने रखा था पैकेट, मकान पर छापा, 3 क्विंटल 71 किलो डोडा-पोस्त जब्त

झुंझुनूं : रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका के जेईएन की कार में अफीम रखने के मामले में शामिल एक और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं साजिश रखने के मुख्य आरोपी अशोक पुजारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने रामगढ़ सेठान में 3 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मंडावा कस्बे के निवासी रामगढ़ शेखावाटी की नगरपालिका में जेईएन नवीन कुमार काला से नाराजगी के चलते रंजिशवश कार में ठेकेदार अशोक कुमार शर्मा उर्फ अशोक पुजारी, शेखर पारीक निवासी रामगढ़ व सुनील कुमार जाट निवासी नेठवा ने षडयंत्र रचकर 152 ग्राम अफीम कार में रख दी।

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शनिवार व एक आरोपी शेखर पारीक को रविवार को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्य में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपियों न पूर्व नियोजित तरीके से जेईएन को फंसाने की कोशिश की। परंतु पुलिस की सूझबूझ से खुद ही फंस गए।

Related Articles