Nuh Violence : नूंह हिंसा से सात दिन पहले रची गई थी साजिश! ये 96 घंटे खोलेंगे अब हर राज
Nuh Violence: हरियाणा में चल रहे बवाल के पीछे जिस मोनू मानेसर का नाम सामने आ रहा है। उसके ऊपर पहले से ही पुलिस के कई मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक अमित यादव उर्फ मोनू मानेसर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। फेसबुक पर तकरीबन अस्सी हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं और यूट्यूब पर दो लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं...

Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा से पहले की अब परतें खोली जा रही हैं। इस मामले पर काम कर रहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक दंगों से 48 घंटे से लेकर 120 घंटे पहले ही माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही थी। सोशल मीडिया पर बाकायदा एक सप्ताह पहले ही डिजिटल वॉर शुरू हो गया था। बावजूद इसके जो सावधानियां बरती जानी चाहिए थीं, उसमें कई स्तरों पर लापरवाहियां सामने आई हैं। हरियाणा में फैली इस आग की पल-पल की जानकारी फिलहाल अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी जा रही है। हरियाणा पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच चल रही है। हरियाणा के पल-पल की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जा रही है। फिलहाल पता यही चल रहा है कि सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर ने सात दिन पहले जो वीडियो अपलोड किया, उसके बाद ही पूरे इलाके में माहौल खराब होने का अनुमान लगाया जाने लगा था।
सात दिन पहले से ही रची जा रही थी साजिश
हरियाणा के नूंह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले ही माहौल गर्म होने लगा था। अब इस पूरे मामले में करीब से नजर रखने वाली जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दो समुदायों के बीच शुरू हुई सोशल मीडिया वॉर अंततः बड़ी घटना के रूप में सामने आ गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को शुरू होने वाले इस कार्यक्रम से तकरीबन सात दिन पहले ही जब एक समुदाय की ओर से यात्रा निकाले जाने का आह्वान किया गया, तो दूसरे समुदाय ने भी उस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इस पूरे मामले पर नजर रखने वाले महकमे से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि माहौल खराब करने में मोनू मानेसर का बड़ा योगदान सामने आ रहा है। लंबे समय तक मेवात इलाके के अलग अलग हिस्सों में काम कर चुके रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हरबीर सिंह कहते हैं कि नूंह में शुरू होने वाली इस यात्रा से एक सप्ताह पहले जब माहौल बिगड़ने की गुंजाइश बन रही थी, तो पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसियों को इस मामले में सक्रियता के साथ निपटने की योजना बनानी चाहिए थी। हरबीर कहते हैं कि जब इस पूरे मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आ रहा था और उसके सोशल मीडिया पर आने के बाद परिस्थितियां बिगड़ने लगीं, तो जिम्मेदारों को तुरंत कार्रवाई करते हुए अगला एक्शन लेना चाहिए था।
अब जानते हैं कि नूंह में हिंसा कैसे भड़की
स्थानीय लोगो के मुताबिक :
-
- दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची तो विश्व हिंदू परिषद की अगुआई में हिंदू संगठन ब्रज मंडल यात्रा के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया। इसके बाद हिंसा बढ़ती गई।
- हरियाणा के नूह में बजरंग दल, VHP की धार्मिक शोभायात्रा के दौरान बवाल,इस यात्रा में जुनैद,नासिर,वारिस हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के शामिल होने से नाराज़ थे स्थानीय निवासी,शोभायात्रा में शामिल युवकों के हाथों व कार में देखे जा सकते है अवैध हथियार व तलवार,स्थानीय निवासी को वीडियो में सुना जा सकता है जिसमे वह कह रहा है कि गाड़ियों में आग मेवातियों को बदनाम करने के लिए लगाई गई है।
- ये समझ नहीं आ रहा है ये तलवार बन्दूक़ और हथियार ले कर कौनसी रैली कर रहे थे और प्रशासन ने इसकी परमिशन कैसे दे दी ?
- पूरे शहर में उपद्रवियों ने 6 घंटे तक जमकर बवाल काटा। 150 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गईं। होमगार्ड के 2 जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
तशविरो से समझे स्थानीय लोगो के तथ्यो को
ये समझ नहीं आ रहा है ये तलवार बन्दूक़ और हथियार ले कर कौनसी रैली कर रहे थे
और प्रशासन ने इसकी परमिशन कैसे दे दी ?@PoliceRajasthan @mlkhattar @police_haryana #arrestmonumaneser pic.twitter.com/Sp9gfxk3aC— M D Mufeed Pathan (@mufeed_d) July 31, 2023
हरियाणा के नूह में बजरंग दल, VHP की धार्मिक शोभायात्रा के दौरान बवाल,इस यात्रा में जुनैद,नासिर,वारिस हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के शामिल होने से नाराज़ थे स्थानीय निवासी,शोभायात्रा में शामिल युवकों के हाथों व कार में देखे जा सकते है अवैध हथियार व तलवार,स्थानीय निवासी को… pic.twitter.com/kc9KnqOPN9
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 31, 2023
पुलिस भी साथ
हरयाणा – मेवात, आतंकी संगठन बजरंगदल द्वारा मुस्लिम बस्तियों पर बंदुखों से हमला,शोभा यात्रा एक बहाना है, मेवात में मुस्लमान मज़बूती के साथ रह रहे थे उनके साथ भी गोधरा करने की कोशिश थी। #NuhVoilence #MewatAttack #MewatTerrorAttack #Mewat #Sohna #HaryanaBurning pic.twitter.com/GaTDtKRTmd
— M D Mufeed Pathan (@mufeed_d) August 3, 2023
हरियाणा के मेवात में शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकालते कुछ श्रद्धालु
–
इनके साथ सरकार है, CM है, विधायक है, सांसद है, पुलिस है. इनके पास हथियार हैं, तलवारे हैं. खुद उत्तेजित नारे लगाते हुए शौभायात्रा निकालते हैं. दंगे फैलाते हैं, फिर लिबरलों से पूछते हैं- मेवात पर क्यों नहीं बोलते? pic.twitter.com/YGYhrR9IsU— M D Mufeed Pathan (@mufeed_d) August 2, 2023
गुड़गांव के सोहना रोड पर बादशाहपुर में मुस्लिमों की दुकानों को भीड़ बना रही है निशाना,दुकानों में तोड़फोड़ जारी!@cmohry हम आपको डायरेक्ट रिपोर्ट कर रहे है आप यदि कार्रवाई नही कर सकते तो रिकॉर्ड में ज़रूर रख लीजिए कि कौन किसको उकसा रहा है! pic.twitter.com/seKPbASQGD
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) August 1, 2023