झुंझुनूं : सीताराम और राधा कृष्ण दो चबूतरे का भव्य उद्घाटन
सीताराम और राधा कृष्ण दो चबूतरे का भव्य उद्घाटन
झुंझुनूं : आज 31 जुलाई सोमवार को महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा वीर पवन कुमार कुमावत के आर्थिक सौजन्य से पीपल एवं बड़ के वृक्ष के लिए ग्रेनाइट से बने सुंदर सुंदर दो सीताराम और राधा कृष्ण चबूतरे की शिव पूजा व तुलसी पूजा करा कर उद्घाटन श्री श्री 108 आनंद गिरी महाराज एवं संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया एवं कुरडाराम, सीता देवी के सानिध्य से किया गया। साथ में सुंदर कलश जल मंदिर तथा 30 तुलसी के पेड़ों का वितरण तथा दो बिल के पेड़ का वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए दाना स्टोरेज एवं डिस्पेंसर, दाना पानी स्टोरेज की व्यवस्था, गायों के लिए पानी की व्यवस्था आदि का उद्घाटन कर आमजन के लिए सुपुर्द किया गया।
आज की भव्य कार्यक्रम में वीर पवन जी कुमावत आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आमजन को पेड़ लगाने, पक्षियों की दाना पानी आदि के लिए मोटिवेशन दिया गया। आज के इस भव्य कार्यक्रम में संरक्षक वीर AN दिवेदी, वीर डॉ जेपी बुगालिया, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, वीर वीर डॉ रजनीश माथुर, MIF वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर जय प्रकाश शर्मा, वीर एडवोकेट अशोक शर्मा, वीर गोविंद कुमावत, वीर डॉ जितेंद्र स्वामी, वीर राजेंद्र कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर डॉक्टर पवन पूनिया, वीर पवन शर्मा, वीरा डॉक्टर पल्लवी चौधरी, वीर एडवोकेट रविंद्र लांबा, वीर हरि कुमावत, वीर नरेंद्र खेदड़, वीर आयुष जांगिड़, वीर नीरज शर्मा, वीर सुरेंद्र बड़वासी, वीर मंजू कुमावत, वीरा हनसा कुमावत, वीरा प्रवीणा सोलंकी, वीरा नीतू अग्रवाल, वीरा मीनाक्षी शर्मा एवं रीजन 2 उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान, जॉन अध्यक्ष नागर मल जांगिड़, रामजी लाल कुमावत, संदीप कुमावत, मनोहर लाल कुमावत, लोकेश कुमावत, रतन कुमावत, मोहन डोटासरा एवं रजत कुमावत आदि शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973110


