[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सीएम ने वचुर्अल रूप से किया जिले की 52.80 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास, जिले में 21 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़के


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सीएम ने वचुर्अल रूप से किया जिले की 52.80 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास, जिले में 21 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़के

सीएम ने वचुर्अल रूप से किया जिले की 52.80 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास, जिले में 21 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़के

झुंझुनूं : राजस्थान सरकार ने बजट 2023-23 में प्रत्येक गांव को डामर सड़क से जोड़ने की घोषणा की थी। इसी के अंतर्गत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से जिले की 14 सड़कों का शिलान्यास किया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि जिले की 52.80 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 21 करोड़ 12 लाख रुपए के विकास कायोर्ं का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इनमें सेडू की ढाणी (भगीना), टीकूपुरा (भोदन), हरीनगर (चारावास), धीरजपुरा (त्यौंदा), सांखड़ा (बांकोटी), जसंवत नगर (संजयनगर), पलकपुर (कांकरिया), शिव नगर (बड़ाऊ), खटाणा का बास (टीबा), हनुमान नगर (संजयनगर), जामवन्त नगर (संजयनगर), विजय नगर (संजयनगर), स्योलपुरा (तातिजा) एवं स्वामियों की ढाणी (डुलानिया) की सड़कें शामिल हैं।

Related Articles