[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : Imd सेल्फीपॉइंट बना शेखावाटी का कोट बांध, चलने लगी चादर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : Imd सेल्फीपॉइंट बना शेखावाटी का कोट बांध, चलने लगी चादर

Imd सेल्फीपॉइंट बना शेखावाटी का कोट बांध, चलने लगी चादर

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : राजस्थान के झुंझुनूं जिले का कोट बांध सरजूसागर पर रविवार को चादर चलने लग गई। क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के बाद अरावली की वादियों में झरने चल रहे हैं। नदियों में पानी की आवक होने से कलकल की आवाज सुनाई दे रही है। कोट बांध पर चादर चलने की सूचना मिलने पर दिनभर हजारों की संख्या में लोग कोट बांध पर चादर चलने का नजारा देखने के लिए पहुंचे। यहां सेल्फी व फोटो ले रहे हैं। इधर दूसरी तरफ रविवार को लोहार्गल में अच्छी बारिश हुई। बारिश के बाद लोहार्गल की नदियों में तेज गति से पानी आया। बहते पानी के बीच से लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकडक़र नदी पार की। बारिश के बाद नदी में आए पानी से लोहार्गल आए लोग नजारा देखकर उत्साहित थे।

अरावली की पहाड़ियों में कई जगह झरने चलने लगे हैं। जिस पर पर्यटक पिकनिक मनाने के यहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते यहां प्रशासन की ओर से तैराक काना राम गुर्जर को तैनात कर रखा है। साथ ही मदनलाल गुर्जर और अन्य स्वयं सेवक मदद के लिए बैठे हुए हैं। मौके पर मौजूद स्वयं सेवक वहां लोगों को नहाने से रोकते हैं।

स्वयं सेवकों ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए आने वाले कुछ लोग यहां उत्पात मचाते हैं और नहाने का मूड बनाकर नहाने की जिद करते हैं। बांध में नहाने के कारण डूबने का खतरा बना रहता है। यहां हर साल चार-पांच लोगों की डूबने से मौत होती है।

कांकरिया में 20 वर्ष बाद लबालब हुआ रामसर जोहड़
खेतड़ी @पत्रिका. कांकरिया व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को हुई तेज वर्षा के क्षेत्र में बने सभी जोहड़ व एनीकट पानी से लबालब भर गए। सरपंच रोहिताश गुर्जर ने बताया कि इस वर्षा से ग्राम पंचायत का रामसर जोहड़ 20 वर्ष बाद पानी से पूरा भर गया। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
नवलगढ़ में रविवार को 23 एमएम बरसात
नवलगढ़ @ पत्रिका. रविवार को नवलगढ़ में 23 एमएम बरसात हुई। इससे कोठी रोड, बकरा मंडी, हरलालका कोठी, अग्निशमन केंद्र के पीछे अंजुमन कॉलोनी, घूमचक्कर, वार्ड नंबर 7, मंडी गेट, महामाया मंदिर के सामने गुसाईयों-मीणा बस्ती, खटीकान मौहल्ला, बिसायतियान मौहल्ला सहित अनेक निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया ।
शेखावाटी में चले झरने
पचलंगी @ पत्रिका. शनिवार को तेज आई बारिश के बाद जहां नदी नाले उफान पर रहे। वहीं रविवार को सुबह कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ। रविवार होने पर छुट्टी का आनंद लेने के लिए पर्यटक जहाज, मनसा माता के पहाड़ों, कदम कुंड, पोंख के पहाड़ों सहित अन्य जगह चल रहे झरनों का आनंद लेने के लिए पहुंचे।

Related Articles