[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-इस्लामपुर : ताजियों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, अलम का जुलूस आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-इस्लामपुर : ताजियों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, अलम का जुलूस आज

जुलूस मोहर्रम वाले चौक से शुरू होकर व्यापारियों के मोहल्ले, मदीना बाजार, संगम बाजार व सीला वाले चौक में पहुंचकर वापस इसी रास्ते से होता हुआ मगरिब की नमाज के बाद इमामबाड़े के पास पहुंचकर संपन्न होगा।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : इन दिनों ताजियों की तामीर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। बुधवार को अलम का जुलूस निकाला जाएगा। जोहर की नमाज के बाद जुलूस ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ मोहर्रम वाले चौक से शुरू होगा। जुलूस मोहर्रम वाले चौक से शुरू होकर व्यापारियों के मोहल्ले, मदीना बाजार, संगम बाजार व सीला वाले चौक में पहुंचकर वापस इसी रास्ते से होता हुआ मगरिब की नमाज के बाद इमामबाड़े के पास पहुंचकर संपन्न होगा।

इस दिन अकीदतमंद अपने-अपने घरों में विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगाएंगे और तबर्रुक तकसीम करेंगे। इन दिनों कारीगर ताजियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। ताजियों का लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है शेष काम को पूरा करने के लिए कारीगर लगे हुए हैं। इशा की नमाज के बाद मोहर्रम वाले चौक में देर रात तक मातम मनाया जाता है जिसके चलते मुस्लिम मोहल्लों में चहल-पहल बनी रहती है।

Related Articles