[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : बाल शिशु गृह मे वृक्षारोपण एवं स-स्नेह भोजन का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : बाल शिशु गृह मे वृक्षारोपण एवं स-स्नेह भोजन का आयोजन

बाल शिशु गृह मे वृक्षारोपण एवं स-स्नेह भोजन का आयोजन व तंबाकू निषेध विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया

झुंझुनूं : बाल शिशु गृह में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा वीर जाकिर अली सिद्दीकी की शादी की सालगिरह के अवसर पर शिशू बाल सुधार गृहपरिसर में वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात तंबाकू निषेध विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें तंबाकू गुटका मध् पान बीड़ी सिगरेट आदि से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान पर विस्तार से बताया। बाल सुधार गृह में बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनको मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी रही । समाज कल्याण अधिकारी पवन पुनिया ने महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, वीर डॉ रजनीश माथुर, एम् आई एफ वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर जाकिर अली सिद्दीकी, वीर ए एन द्विवेदी, वीर डॉ जेपी बुगालिया, वीर पवन कुमावत, वीर गोविंद कुमावत, वीर डॉ जितेंद्र स्वामी, एडवोकेट रवींद्र कुमार लांबा, वीरा प्रियंका लांबा, वीर डॉक्टर नेमीचंद कुमावत, वीर विनोद टेलर, वीर हरि कुमावत आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles