[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर : खेत में बाप-बेटों पर जानलेवा हमला:गंडासी से वार कर किया जख्मी, घोड़े पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्यसीकर

सीकर : खेत में बाप-बेटों पर जानलेवा हमला:गंडासी से वार कर किया जख्मी, घोड़े पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश

खेत में बाप-बेटों पर जानलेवा हमला:गंडासी से वार कर किया जख्मी, घोड़े पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश

सीकर : खेत में काम कर रहे बाप-बेटों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है l बदमाश फिल्मी स्टाइल में घोड़ों पर सवार होकर हमला करने आए थे l मामला सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी थाना क्षेत्र का है l

पुलिस को दी रिपोर्ट याकूब अली ने बताया कि वह अपने खेत में अपने दोनों बेटों साहिद वे ताहिर के साथ काम कर रहा था l इस दौरान उन तीनों को जान से मारने की साजिश रचकर घोड़ों पर सवार होकर आरोपी असलम, रशीद, असगर, जुनेद, आदिल व अफजल सहित कई लोग आ गए l बदमाशों ने आते ही उन पर धारदार हथियारों व गंडासी से हमला करना शुरू कर दिया l

इस वारदात में तीनों बाप बेटे जख्मी हो गए l खेत में घोड़ों की आवाजें व उनका शोर सुनकर आसपास के खेतों के काफी लोग आ गए l जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए और उनकी जान बच गई l फिलहाल इस मामले में फतेहपुर शेखावटी सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों बाप बेटों का मेडिकल भी करवाया गया l मामले की जांच एएसआई इंतयाज खान कर रहे हैं l दोनों पक्षों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ अभी इसका कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया l

Related Articles