[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मलसीसर : लावारिस को दिया शहर के लोगों ने कंधा…


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंमलसीसरराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मलसीसर : लावारिस को दिया शहर के लोगों ने कंधा…

लावारिस को दिया शहर के लोगों ने कंधा...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मलसीसर :  शहर के मलसीसर रोड पर 14 जून 2023 को शराब गोदाम के पास अज्ञात व्यक्ति की लावारिस लाश मिली जो कि ट्राई साइकिल पर भीख मांग कर खाता था उसकी उम्र 60 साल के करीब थी। पिछले 3 साल से पिपली चौक के आस पास ही रहता था और नगर परिषद परिसर स्थित इंदिरा रसोई में अक्सर खाना खाता था।

उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई पुलिस प्रशासन द्वारा लावारिस व्यक्ति को दफनाने के लिए कबाड़ी मार्केट के सदर रफीक कबाड़ी एवं अल कुरैश वेलफेयर सोसाइटी के सचिव उमर कुरेशी से इल्तजा की कुरैशी ने शहर के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान असगर, यासीन मजीद, कुतुबुद्दीन, वसीम शरीफ, तय्यब एंबुलेंस, शरीफ किलानिया अक राज कुरेशी को साथ लेकर जनाजे के लिए घर बनवाया। जनाजे को बकायदा युसूफ सफी ने ईदगाह मस्जिद में गुसल देकर एवं इमाम मतीन द्वारा जनाजे की नमाज पढ़ाई गई। लावारिस लाश को कंधा देने के लिए युवा कार्यकर्ता एवं बड़े बुजुर्गों के शामिल हुए एवं आम मुसलमान कब्रिस्तान में तफदीन की पूरी प्रक्रिया की गई। मैयत के हक में उपस्थित लोगों ने दुआएं की।

इस अवसर पर फातिमा रसोई से अकराज कुरेशी, शाहीन कुरेशी, हाजी नवाब तवर, इकबाल सैयद, जावेद काजी, आसिफ काजी, सलीम सैयद, मास्टर हाकम अली खान सहित काफी लोग जनाजे में शरीक हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *