Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती संघ में अकेले नहीं हैं बृजभूषण, बेटे से लेकर दामाद तक का है WFI में दबदबा
Brij Bhushan Singh Family in WFI : बृजभूषण शरण सिंह भाजपा की टिकट पर गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले अंतर्गत एक गांव बिसनोहरपुर में हुआ। उनके पिता का नाम जगदम्बा शरण सिंह और माता का नाम प्यारी देवी सिंह है।

नई दिल्ली : महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई है। रद्द करने की रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है।
पिछले कई माह से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं। अब तीन कार्यकाल पूरे होने के कारण बृजभूषण भले ही अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे लेकिन उनके परिवार के कई लोग आज भी संघ के अहम पदों को संभाल रहे हैं।