[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर : जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला अधिकारी:अजमेर की बेटी मनदीप को नं-1 प्रशिक्षण बटालियन ‘द माइटी चेतक’ की कमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर : जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला अधिकारी:अजमेर की बेटी मनदीप को नं-1 प्रशिक्षण बटालियन ‘द माइटी चेतक’ की कमान

जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला अधिकारी:अजमेर की बेटी मनदीप को नं-1 प्रशिक्षण बटालियन ‘द माइटी चेतक’ की कमान

अजमेर : भारतीय सेना में अजमेर की बेटी मनदीप विर्दी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। महिला अधिकारियों की अग्रणी बैच की एएससी (सेना सेवा कोर) अधिकारी कर्नल मनदीप को प्रशिक्षण बटालियन (पशु परिवहन) द माइटी चेतक बेंगलुरू की कमान सौंपी गई है।

यह जिम्मेदारी संभालने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं। मेयो गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित संगम कॉलोनी में रहने वाली कर्नल मनदीप के पिता डॉक्टर थे। कर्नल मनदीप सोफिया कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं।

उनकी माता तरनजीत कौर सोफिया कॉलेज में ही होमसाइंस विभाग में लेक्चरर रही हैं। फोन पर कर्नल मनदीप ने दैनिक भास्कर काे बताया कि महिला बैच में 108 कर्नल में से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। यह एक ट्रेनिंग बटालियन है, जिसकी कमान अब तक पुरुष अधिकारी ही संभालते आए थे। अब पहली बार किसी महिला अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिली है।

सोफिया कॉलेज से 2001 में पासआउट हैं मनदीप विर्दी

मनदीप ने बताया कि वह सोफिया कॉलेज से 2001 में पासआउट हुईं। उनकी स्कूली शिक्षा थॉमस स्कूल, मयूर स्कूल में हुई थी। मनदीप विर्दी की इस उपलब्धि पर सोफिया कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर पर्ल सहित पूरे कॉलेज स्टॉफ ने खुशी जाहिर की है और इसे अजमेर के साथ ही अपने कॉलेज के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उनकी नियुक्ति पर रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि और एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Related Articles