[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस पर खेतड़ी को मिलेगी सौगात:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जंगल सफारी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस पर खेतड़ी को मिलेगी सौगात:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जंगल सफारी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

विश्व पर्यावरण दिवस पर खेतड़ी को मिलेगी सौगात:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जंगल सफारी का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

झुंझुनूं-खेतड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर खेतड़ी को बड़ी सौगात मिलने वाली है। सोमवार सुबह 6:15 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के अल्बर्ट हॉल से खेतड़ी की जंगल सफारी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह खेतड़ी में हरी झंडी दिखाकर अभ्यारण्य का शुभारंभ करेंगे। वहीं 9 जून को खेतड़ी के बबाई में आकर रीको इंडस्ट्रीज एरिया का शिलान्यास कर एक और बड़ी सौगात देंगे।

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप।
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप।

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी के बाशिंयाल रिजर्व कंजर्वेशन को लेपर्ड सफारी पार्क नाम दिया गया है। खेतड़ी में दो दर्जन से अधिक लेपर्ड है और चिंकारा, भेड़िया, सियार, नीलगाय समेत अन्य वन्य जीव पक्षी विचरण करते हैं। यह अभ्यारण 70 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इसमें अलग-अलग स्थान पर वॉच टावर, वाटर पॉइंट, व्यूप्वाइंट बनाकर इसे डवलप किया गया है। अभ्यारण में जिप्सी के जरिए पर्यटक घूमकर क्षेत्र का दिदार कर सकेंगे और यहां पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट की भी सुविधा उपलब्ध होगी। संमदेडा़ तालाब पर बुकिंग काउंटर बनाया गया है, जहां पर पीपल बरगद समेत अनेक छायादार वृक्ष लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया गया है। खेतड़ी वन्य अभ्यारण में सालर, गूलर समेत अनेक औषधीय पौधे भी है।

खेतड़ी में अजीत विवेक संग्रहालय, वन्य अभ्यारण, भोपालगढ़, अजीत सागर बांध देखने देश-विदेश के पर्यटक आएंगे। पर्यटकों के आने से यहां रोजगार भी बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *