हरियाणा : महापंचायत में चढूनी बोले: BJP ने संसद से रोका, हमने उन्हें गांवों में घुसने से रोकने की कर ली थी तैयारी
महापंचायत में बजरंग पुनिया ने सभी से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पहलवान जल्द महापंचायत बुलाएंगे। इसके बाद महापंचायत ने खिलाड़ियों पर फैसला छोड़ा है। सभी ने कहा कि जो भी निर्णय लेंगे, हम उनका समर्थन करेंगे।

हरियाणा : पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत हुई। इस समर्थन पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज की पंचायत सहयोग के लिए बुलाई गई थी।