हरियाणा-सोनीपत : सोनीपत महापंचायत में बोले बजरंग पूनिया: एक साथ लड़ने से मिलेगी जीत, अब पहलवानों की पंचायत में होगा फैसला
गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हो रही महापंचायत में प्रदेश के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया।

हरियाणा-सोनीपत : पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में रविवार को सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत हुई।
इस दौरान मंच से पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब हम जनता के बीच में आते हैं, नई ऊर्जा मिलती है। जनता का सहयोग ही हमारी ताकत है। आज हमारी बेटियां टूटी हुई हैं। 28 मई की घटना पर पुनिया ने कहा कि आप लोगों ने आने की कोशिश की लेकिन आप नहीं आ पाए पुलिस ने आपको रोका। अलग-अलग होकर जीत नहीं पाएंगे। सभी संगठनों से अपील है कि एक हो जाएं। हम एक महापंचायत रखेंगे, उसमे बड़ा फैसला करेंगे। तीन-चार दिन में पहलवानों की पंचायत का स्थान व समय आपको बता दिया जाएगा।
वहीं किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यव्रत मलिक भी मंच पर मौजूद रहे। महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की तरफ से आयोजित की गई थी।
गांव मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत में प्रदेश के साथ ही पंजाब व उत्तर प्रदेश के किसान संगठन व उनके पदाधिकारी व सदस्य पहुंचे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया। पंचायत में पहलवानों के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
पंडाल में मंच पर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश व बजरंग पूनिया के साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किसान गुराम चढूनी, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर के बैठने की व्यवस्था की गई थी। दूर दराज से आए किसानों व किसान नेताओं के लिए सुबह से ही भंडारा भी लगाया।