[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : गुरु गोरखनाथ को भजनों द्वारा रिझाया गया रिजाणी धाम में, झुंझुनू निकटवर्ती ग्राम चूरू रोड रिजानी धाम स्थित भजनों का भव्य संगम हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : गुरु गोरखनाथ को भजनों द्वारा रिझाया गया रिजाणी धाम में, झुंझुनू निकटवर्ती ग्राम चूरू रोड रिजानी धाम स्थित भजनों का भव्य संगम हुआ

गुरु गोरखनाथ को भजनों द्वारा रिझाया गया रिजाणी धाम में, झुंझुनू निकटवर्ती ग्राम चूरू रोड रिजानी धाम स्थित भजनों का भव्य संगम हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भजन सम्राट सुखदेव ने बाबा गोरखनाथ वह शिव हनुमान गोगा जी महाराज के भजनों की ऐसी गंगा बहाए की श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए बाबा ओम नाथ महाराज के सानिध्य में भजनों का देर रात तक रंग जमा इसी क्रम में साए 7:00 बजे से ही भंडारे प्रसादी का कार्यक्रम गोरख टीला रिजानी धाम मैं बाबा के सानिध्य में हुआ ओम नाथ महाराज ने बताया।

हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा का भंडारा वह भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चला भाजपा नेता महेश बसावतिया वह नारनोल के आत्मानंद सरस्वती अनिल दास महाराज एवं दूर-दूर से बाबा के भगत श्रद्धालु श्रद्धालुओं ने बाबा के माथा टेका व अरदास की कार्यक्रम में मंदिर का आकर्षण सजावट वह फूलों की खुशबूदार सजावट की गई।

इस अवसर पर अनिल कुलहरी रणधीर सुखदेव व अन्य बाबा के भगत शामिल हुए।

Related Articles