कोटा : हाजियों की बस पर जानलेवा हमला करने के 6 आरोपी गिरफ्तार:बस के ओवरटेक करने पर बाइक सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ की
केशोरायपाटन चौराहे से पहले होटल मेनाल के आगे बूंदी रोड पर हाजियों को जयपुर छोड़ने जा रही बस पर असामाजिक तत्वों ने किया पत्थरों से हमला कई लोग हुए घायल कोटा पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर
कोटा : कोटा हज पर जाने के लिए बस में बैठकर जयपुर जा रही सवारियों पर जानलेवा हमला करने के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओवरटेक करने पर बाइक सवार बदमाशों ने निजी ट्रेवल्स व रोडवेज बस पर पत्थर, सरिए लाठी से हमला किया था। हमले में निजी बस में यात्रा कर रही सवारियों को चोट लगी थी। पुलिस ने हज यात्री व रोडवेज ड्राइवर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी महेश सुमन (22),सुनील सुमन (29),रोहित (21), अनिल (22), नवीन पांचाल (21) निवासी नयाखेड़ा व राहुल उर्फ कालू (22) निवासी कुन्हाड़ी को गिरफ्तार किया है।
ये था मामला
बुधवार रात 11 बजे 25-30 यात्री छावनी से निजी ट्रेवल्स की बस में सवार होकर जयपुर के लिए निकले थे। बस में महिला,बच्चे व बुजुर्ग भी थे। ये यात्री हज जाने के लिए जयपुर जा रहे थे। बूंदी रोड़ पर मेनाल होटल के पास बस ड्राइवर ने कालू व रोहित की बाइक को ओवर टेक किया। जिससे नाराज होकर आरोपियो ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस को रुकवाया। 20-25 लोगों ने हाजियों की बस पर हमला कर दिया ओर तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ से बस में बैठे कुछ यात्री चोटिल हुए।अचानक हुए घटनाक्रम से बस में सवार यात्री सहम गए। और हड़कम्प मच गया। मौके पर जाम लग गया। पीछे आ रही रोड़वेज बस के कंडक्टर से भी बदमाशों ने मारपीट की। और मौके से फरार हो गए।
कुछ मुस्लिम बच्चे होटल पर चाय पी रहे थे उन लोगों के दौड़ने पर यह लोग भागे. यह बात हवा की तरह कोटा में फैल गई यहां से लोग वहां पर पहुंचे और चक्का जाम किया। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर मामले को शांत किया गया और जाम को हटवाया गया।