[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट; 92.35% पास:जोधपुर टॉप पर, प्रतापगढ़ सबसे पीछे; छात्रों के मुकाबले 4% ज्यादा पास हुईं बेटियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट; 92.35% पास:जोधपुर टॉप पर, प्रतापगढ़ सबसे पीछे; छात्रों के मुकाबले 4% ज्यादा पास हुईं बेटियां

Rajasthan Board 12 Arts Result 2023 Live Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

जयपुर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया। इसमें प्रदेशभर के 7 लाख 19 हजार 838 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 94.60 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 रहा है। इस हिसाब से छात्रों के मुकाबले 4% ज्यादा बेटियां पास हुई हैं।

जिलों की बात की जाए तो जोधपुर का परिणाम सबसे ज्यादा 96.21 प्रतिशत रहा। जबकि सबसे कम रिजल्ट प्रतापगढ़ जिले का 86.08 प्रतिशत रहा।

शिक्षा विभाग ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया। इसमें प्रदेशभर के 56 हजार 14 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। स्टूडेंट्स 12वीं आट्‌र्स के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सवा तीन लाख फर्स्ट डिवीजन से पास

परीक्षा में कुल (छात्र-छात्राएं) 3 लाख 26 हजार413 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 2 लाख 69 हजार 154 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन, जबकि 55 हजार 855 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। 16 हजार 838 बच्चों की सप्लीमेंट्री आई है। परीक्षा में 1 लाख 36 हजार 135 लड़के फर्स्ट डिवीजन, 1 लाख 50 हजार 529 सेकेंड डिवीजन, जबकि 32 हजार 970 लड़के थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। इनमें 9486 लड़कों की सप्लीमेंट्री आई है।

छात्राओं की बात की जाए तो 1 लाख 89 हजार 918 फर्स्ट डिवीजन, 1 लाख 18 हजार 904 सेकेंड डिवीजन, 22 हजार 667 थर्ड डिवीजन पास हुई हैं। 7020 छात्राओं की सप्लीमेंट्री आई हैं।

Related Articles