[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-अलसीसर : आईना खान का मैरिट में आने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-अलसीसर : आईना खान का मैरिट में आने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत

आईना खान का मैरिट में आने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-अलसीसर : रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर की छात्रा आईना खान ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 के परीक्षा परिणाम (वाणिज्य) में 97.80% अंक प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया। ग्रामवासियों ने छात्रा आईना खान और संस्था प्रधान मनफूल सिंह का स्वागत किया। विद्यालय परिवार की ओर से आईना खान को 51,000 रूपए का चैक और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनफूल सिंह ने कहा जाबासर शिक्षाविदों और शहीदों की भूमि है। जाबासर के लोग पढ़े लिखे और जागरूक हैं।

इस मौके पर उप प्रधान बिस्मिल्लाह चौहान, इरशाद खान सरपंच जाबासर, सीताराम शर्मा सरपंच भुदा का बास, हारून भाटी सरपंच अलसीसर, शमशेर खां पूर्व सरपंच जाबासर, शमशाद खां पूर्व सरपंच जाबासर, आजाद खान पूर्व सरपंच जाबासर, जंगशेर खां पिथुसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, फतेह मोहम्मद भाटी अलसीसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, अजीज खां लेक्चरर, शमशाद खां, नेकू खां, उम्मत अली खां, बशीर खां, भंवर अली खां, इब्राहिम खां,सज्जाद खां, शमशेर खां,सरवर खां ,करणाराम, शमशाद खां, बनवारीलाल जांगिड़, सुखवीर, शमशेर खां, मुश्ताक खां, इस्तियाक खां, नबी खां, शुभकरण, लियाकत खां, भंवरू खां पाटोदा, विजयसिंह शेखावत पाटोदा, आजाद नबी खां,पाटोदा, अजमल खां, मुस्तफा खां, खुशी मोहम्मद, सलीम खान, जसवंत खां, जंगशेर खां, नदीम खां, अखलाक जाबासरिया व नदीम खान सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles