[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना: सिंघाना के दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए छः लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना: सिंघाना के दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए छः लाख रुपए

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना: सिंघाना के दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए छः लाख रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं :  भामाशाहों के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भामाशाह खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इनमें आम जनमानस के साथ राजकीय सेवामें कार्यरत अध्यापक गण भीशामिल हैं। रा उ मा वि सिंघाना के प्रधानाचार्य राजेश सोमरा की प्रेरणा से सिंघाना निवासियों के सहयोग से छः लाख रुपए का चेक एडीपीसी श्रीमती कमला कालेर को सौंपा। यह राशि विद्यालय में कक्षा कक्षों सामने बरामदा निर्माण हेतु काम आएगी।

इस दौरान लेखा प्रभारी लखबीर सिंह, सहायक अभियंता राजेश कुमार, कार्यक्रमअधिकारी, रामचंद्रयादव, मनोज मूंड, मनोज कुमार, डॉ नवीन ढाका, बबीता सिंह, कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह, लेखाअधिकारी पीडी सिंह, पीयूष चौमाल, मोहित, दयानंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles