झुंझुनूं : साइंस और कॉमर्स में बेटियां अव्वल:साइंस में 5वें व कॉमर्स में छठे स्थान पर रहा झुंझुनूं, इस बार प्रदेश में पिछड़ा झुंझुनूं
साइंस और कॉमर्स में बेटियां अव्वल:साइंस में 5वें व कॉमर्स में छठे स्थान पर रहा झुंझुनूं, इस बार प्रदेश में पिछड़ा झुंझुनूं

झुंझुनूं : साइंस और कॉमर्स में बेटियां अव्वल, लड़कियों का साइंस में 98.85 प्रतिशत और कॉमर्स 99.34 प्रतिशत रहा रिजेल्ट, विज्ञान का 97.16 व वाणिज्य वर्ग का 98.45 प्रतिशत रहा परिणाम
साइंस और कॉमर्स में बेटियां अव्वल, लड़कियों का साइंस में 98.85 प्रतिशत और कॉमर्स 99.34 प्रतिशत रहा रिजल्ट, विज्ञान का 97.16 व वाणिज्य वर्ग का 98.45 प्रतिशत परिणाम रहा। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जिले के पास होने वाले स्टूडेंट्स के घर जश्न का माहौल हो गया। किसी ने मिठाइयां खिलाकर बधाई दी तो किसी को माला पहनाकर स्वागत किया।जिले में साइंस स्ट्रीम में 15538 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।
इनमें 15372 एग्जाम में बैठे।इनमें से 12544 फर्स्ट, 2134 सेकेंड डिवीजन और 07 थर्ड डिवीजन से पास हुए। इसी तरह 250 स्टूडेंट्स सिर्फ पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए। साइंस का कुल रिजेल्ट 97.16 रहा।साइंस में लड़कियों ने बाजी मारी। गर्ल्स का रिजेल्ट 98.84 प्रतिशत रहा। बॉयज का 96.07 प्रतिशत रहा।वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 1302 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें 1289 ने एग्जाम दिया। इनमें 833 फर्स्ट डिवीजन, 361 सेकेंड डिवीजन और 75 थर्ड डिवीजन से पास हुए। कुल 1269 स्टूडेंट्स पास हुए। पास प्रतिशत 98.45 प्रतिशत रहा।
कॉमर्स में भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का रिजल्ट 99.34 प्रतिशत रहा। इसी तरह लड़कों का रिजल्ट 97.97 प्रतिशत रहा।डिम्पल के 97.80 प्रतिशत अंक,बनना चाहती है डॉक्टर, डिम्पल,दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
जिले में साइंस स्ट्रीम में 15538 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें 15372 एग्जाम में बैठे।इनमें से 12544 फर्स्ट, 2134 सेकेंड डिवीजन और 07 थर्ड डिवीजन से पास हुए। इसी तरह 250 स्टूडेंट्स सिर्फ पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए। साइंस का कुल रिजल्ट 97.16 रहा।साइंस में लड़कियों ने बाजी मारी। गर्ल्स का रिजल्ट 98.84 प्रतिशत रहा।
कॉमर्स में भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का रिजल्ट 99.34 प्रतिशत रहा। इसी तरह लड़कों का रिजल्ट 97.97 प्रतिशत रहा।डिम्पल के 97.80 प्रतिशत अंक,बनना चाहती है डॉक्टर, डिम्पल,दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यार्थी का नाम आसिफ़ ख़ान पिता का नाम मकसूद खां माता का नाम जरीना बानो गांव कायमपुरा, अलसीसर जिला झुंझुनू विद्यालय रामलाल शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलसीसर 12वी कॉमर्स प्राप्तांक 91.40%
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया।
फोटो में देखें जिले के टॉपर्स

जिज्ञासा से उसके संघर्ष के बारे में बात की भास्कर टीम ने
जिज्ञासा IAS बनाना चाहती है साइंस में 98.60 प्रतिशत अंक 12वीं विज्ञान गणित की छात्रा जिज्ञासा लांबा पुत्री मुकेश लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। उसने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए। बचपन से होनहार छात्रा जिज्ञासा का सपना अब आईएएस बनकर देश सेवा करने का है। प्रतिदिन नियमित रूप से छह घंटे तक अध्ययन किया। टॉपर जिज्ञासा ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए नियमित अध्ययन जरूरी है। चिड़ावा कस्बे की झुंझुनूं रोड पर संचालित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की छात्रा है। हिंदी 98, अंग्रेजी 98, फिजिक्स 99, कैमिस्ट्री 98, गणित 100, 493/500,


रिजल्ट घोषित होने के साथ ही जिले के पास होने वाले स्टूडेंट्स के घर जश्न का माहौल हो गया। किसी ने मिठाइयां खिलाकर बधाई दी तो किसी को माला पहनाकर स्वागत किया।
डिम्पल दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए
डिम्पल के 97.80 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है डॉक्टर, डिम्पल,दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बिरमी गांव निवासी डिम्पल ने बताया कि कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाया। स्कूल के अलावा नियमित छह से आठ घंटे पढाई करती थी।एसीआई स्कूल झुंझुनूं की इस छात्रा का अब सपना डॉक्टर बनने का है। उसने बताया कि नियमित मेहनत की जाए तो सफलता जरूरी मिलेगी।उसकी सफलता में मां मेनका शर्मा, डाक विभाग बिसाऊ में कार्यरत पिता प्रमोद कुमार, स्कूल के निदेशक मनोज शर्मा व विकास शर्मा,परिजनों व सभी शिक्षकों का मुख्य योगदान रहा। स्कूल के अलावा घर पर नियमित पढाई करती थी । स्कूल में दो घंटे डाउट क्लास भी लेती थी। हिन्दी 98 अंग्रेजी 95 फिजिक्स 97 रसायन विज्ञान 99 बायो 100 अंक 500/489।





बॉयज का 96.07 प्रतिशत रहा।वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 1302 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें 1289 ने एग्जाम दिया। इनमें 833 फर्स्ट डिविजन, 361 सेकेंड डिविजन और 75 थर्ड डिविजन से पास हुए। कुल 1269 स्टूडेंट्स पास हुए। पास प्रतिशत 98.45 प्रतिशत रहा।













































विज्ञान वर्ग: कुल उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं
प्रथम-12544, द्वितीय-2134, तृतीय-7। पास-250, कुल-14935, प्रतिशत-97.16
वाणिज्य वर्ग : कुल उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं
प्रथम-833, द्वितीय-361, तृतीय-75, पास- कुल-1269, प्रतिशत-98.45
नोट : 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जानकारी पब्लिश करेगा जनमानस शेखावटी । 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स अपनी, फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव / शहर का नाम भेज सकते हैं। उनकी फोटो व जानकारी जनमानस शेखावटी पर पब्लिश की जाएगी।
अंसार मुज़्तर : 99509 44722 / नीलेश मुदगल : 8561883111