[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 92 बायोडाटाओ का रजिस्ट्रेशन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 92 बायोडाटाओ का रजिस्ट्रेशन हुआ

अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 92 बायोडाटाओ का रजिस्ट्रेशन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अग्रवाल वैवाहिक युवक-युवति परिचय सम्मेलन आज अग्रसेन भवन झुंझुनूं में संपन्न हुआ, संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया 11 युवती एवं 24 युवकों के बायोडाटा सम्मेलन में फिजिकल आये, व सोशल मीडिया के माध्यम से 15 युवती एवं 42 युवको के बायोडाटाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया व बायोडाटाओ का आदान प्रदान किया।

इस सम्मेलन में श्यामसुंदर जालान, पवन कुमार खेतान, महेश कुमार अग्रवाल, अशोक चनानिया, प्रमोद चनानिया, नरेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सीमा गर्ग, मनीषा अग्रवाल, संत कुमार अग्रवाल, नमन अग्रवाल, राखी अग्रवाल, ललित अग्रवाल, तारा देवी, प्रवीण गुप्ता, संतोष गुप्ता, व अन्य गणमान्य जन एवं माता बहने उपस्थित रहे।

Related Articles