[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में भतैरी देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में भतैरी देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में भतैरी देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन भतैरी देवी पत्नि रामस्वरूप उम्र 80 वर्ष निवासी कोरका की ढ़ाणी, पोस्ट- रामपुरा, तहसील-खेतड़ी, झुंझुनूं पिछले 2 वर्षो से घुटनों के दर्द से परेशान थी। दर्द की परेशानी इतनी थी कि वो चलने में भी असमर्थ थी, उन्होनें जयपुर तक दिखाया तो उनको बताया गया कि भतैरी देवी के घुटने बदलवाने पड़ेंगें। रामस्वरूप को पता चला कि दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं मे घुटनों के सफल ऑपरेशन किये जाते है तब ढकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक चौधरी को दिखाने पर उन्होंने बताया कि भतैरी देवी के घुटने बदलवाने पड़ेंगें। डॉ विवेक चौधरी द्वारा भतैरी देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण/ऑपरेशन किया गया, जिसके 24 घंटे के भीतर ही भतैरी देवी धीरे-धीरे चलने लगी एवं स्वस्थ है व भतैरी देवी को छुटटी दे दी गई है।

भतैरी देवी ने उनके सफल घुटना प्रत्यारोपण के लिये डॉक्टर एवं हॉस्पीटल को घन्यवाद दिया। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि दूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में ECHS, RGHS, चिरंजीवी, SBI Genereal Insurance के अन्तर्गत मरीजों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध है। ढकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है।

Related Articles