[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से दिल्ली, खाटूश्यामजी तक बस चलाने की मांग:डिपो मैनेजर से मिला प्रतिनिधिमंडल, बोले-बस नहीं होने से यात्री होते है परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से दिल्ली, खाटूश्यामजी तक बस चलाने की मांग:डिपो मैनेजर से मिला प्रतिनिधिमंडल, बोले-बस नहीं होने से यात्री होते है परेशान

खेतड़ी से दिल्ली, खाटूश्यामजी तक बस चलाने की मांग:डिपो मैनेजर से मिला प्रतिनिधिमंडल, बोले-बस नहीं होने से यात्री होते है परेशान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से दिल्ली और खाटूश्याम तक रात को बस नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतड़ी डिपो से दिल्ली, जयपुर, खाटूश्याम तक बस चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डिपो मैनेजर से मिला। इस दौरान उन्होंने रात्रि सेवा का विस्तार करते हुए जयपुर, दिल्ली, खाटूश्याम तक बस चलाने की मांग की है।

बस नहीं होने से यात्री होते है परेशान

नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने बताया कि खेतड़ी डिपो झुंझुनू जिले में दूसरा सबसे बड़ा डिपो बना हुआ है। यह खेतड़ी के लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन रात के समय में दिल्ली, जयपुर और खाटू श्याम के लिए बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतड़ी से करीब सैकड़ों लोग रोजाना यात्रा करते हैं, लेकिन बस सेवा नहीं होने से उन्हें दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

यात्री भार कम होने का हवाला देकर किया था बंद

खेतड़ी डिपो से पहले रात्रि सेवा में बसों का संचालन किया जाता था, लेकिन यात्री भार कम होने का हवाला देकर रोडवेज प्रबंधन ने बस सेवा को बंद कर दिया, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। रात्रि बस सेवा दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर पूर्व में भी सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर की ओर से डिपो मैनेजर को ज्ञापन देकर मांग की जा चुकी है, लेकिन उस समय भी रोडवेज प्रबंधन की ओर से जल्द ही बसों के संचालन का आश्वासन दिया गया था। इस दौरान कोरोना काल के समय खेतड़ी से जयपुर की रात को बस सेवा जो 11 बजे जयपुर जाती थी, उसे पुनः शुरू करने, खेतड़ी से दिल्ली वाया निजामपुर सुबह पांच बजे शुरू करने , खेतड़ी से खाटूश्यामजी वाया श्रीमाधोपुर बस सुबह आठ बजे शुरू करने की मांग की। इस दौरान मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने तीनों बसें शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, विजेश सैनी, राहुल सैनी, सुनील सैनी, अमित सैनी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *