[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में भगवान सिंह रोलसाहबसर की 82वीं जयंती की तैयारी:ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क चलाया, लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्य

फतेहपुर में भगवान सिंह रोलसाहबसर की 82वीं जयंती की तैयारी:ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क चलाया, लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया

फतेहपुर में भगवान सिंह रोलसाहबसर की 82वीं जयंती की तैयारी:ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क चलाया, लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के चतुर्थ संघ प्रमुख श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर की 82वीं जयंती उनके पैतृक गांव रोलसाहबसर में मनाई जाएगी। यह समारोह उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर ने अपने जीवनकाल में न केवल राजपूत समाज बल्कि सर्व समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय कार्य किए। उनके इन्हीं समर्पित कार्यों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से इस जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख जुगराज सिंह जुलियासर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्राम रोलसाहबसर में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद आसपास के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जनसंपर्क अभियान के तहत रोलसाहबसर, शेखीसर, कल्याणपुरा, ढाढन, दादुंडा, गौरस, फ़दनपूरा, सदीनसर, तिहावली, तिहाय और डाबड़ी सहित अन्य गांवों में लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान नटवर सिंह बागडोदा, जितेन्द्र सिंह रामसीसर, जीतेंद्र सिंह मांडेला, बजरंग सिंह रोलसाहबसर, इन्द्र सिंह रोलसाहबसर, बबलू सिंह रोलसाहबसर, कुलदीप सिंह तिहावली और श्योदान सिंह जैसे प्रमुख सदस्यों ने लोगों से संपर्क किया।

Related Articles