नवनियुक्त मुस्लिम समुदाय की ईदगाह, कब्रिस्तान व कॉम ए सदर ,उप सदर को शॉल माला पहनाकर स्वागत किया गया
नवनियुक्त मुस्लिम समुदाय की ईदगाह, कब्रिस्तान व कॉम ए सदर ,उप सदर को शॉल माला पहनाकर स्वागत किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : गौशाला रोड स्थित एमआई मोटर सर्विस सेंटर पर मंगलवार शाम को निवर्तमान मनोनीत पार्षद मकसूद के द्वारा कस्बे के मुस्लिम समुदाय की ईदगाह, कब्रिस्तान व ओकाफ कमेटी के कुछ पदाधिकारियों को शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कॉम ए सरपरस्त एडवोकेट जाफर खां, कॉम ए सदर हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी व उप सदर लियाकत खां आलमाण व कॉम ए कब्रिस्तान सदर लियाकत खां मास्टर, ईदगाह खंजाची पुर्व पार्षद अ. करीम मलणस तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान चैयरमेन मुस्ताक खां व पुर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष अयुब खां को शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए काफी संख्या में बुजुर्गों व युवाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम में कमेटी के विगत दो वर्षों में शानदार कार्य की तारीख की गई तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पहले से भी बेहतरीन कार्य का विश्वास दिलाते हुए कहा की आप सभी का सहयोग अतिआवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम ए सरपरस्त एडवोकेट जाफर खां ने की तथा मुख्य अतिथि सदर हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉम सदर कब्रिस्तान लियाकत खा मास्टर, कॉम ए उपसदर लियाकत खां आलमाण, ईदगाह खजांची पुर्व पार्षद अ. करीम मलणस, निवर्तमान चैयरमेन मुस्ताक खां, पुर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष अयुब खां रहे। मंच संचालन लतीफ खांन ने किया। अंत में निवर्तमान पार्षद मकसूद खान ने आए हुए सभी अतिथियों व बुजुर्गों व युवाओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017034


