राजास गांव में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, बोले-लोगों पर पड़ेंगे गंभीर प्रभाव
राजास गांव में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, बोले-लोगों पर पड़ेंगे गंभीर प्रभाव
सरदारशहर : सरदारशहर के राजास गांव में आबादी क्षेत्र के बीच प्रस्तावित मोबाइल टावर का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टावर लगाने की योजना पर रोक लगाने की मांग की। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
टावर लगाने की प्रस्तावित जगह के चारों और मकान
ग्रामीणों के अनुसार, यह टावर देवता राम पुत्र मोहन राम सारण द्वारा लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि टावर का स्थान गांव के मध्य में होने के कारण सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा है। गांव निवासी लिखमाराम भादू ने बताया कि राजास गांव में 300 से अधिक घरों की घनी आबादी है और प्रस्तावित टावर स्थल के चारों ओर आवासीय मकान हैं।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि टावर पर कबूतर और अन्य पक्षियों के बसेरा करने से गंदगी फैलेगी, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन तरंगें बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं।

पहले भी दर्ज करा चुके आपत्ति
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी आपत्ति दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जबरन निर्माण कार्य शुरू किया गया, तो वे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी और प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि जनभावनाओं, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने इसे गांव से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थापित करने की अपील की।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार, भागीरथ, जय सिंह, लिखमाराम, हरदत, प्रताप, देवीलाल, रामलाल, ख्यालीराम, चुन्नीलाल, मनीराम, समुद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। सरदारशहर एसडीएम रामकुमार वर्मा ने इस मामले पर कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और गांव के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017260


