[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में डीलरों का डिप्लोमा कोर्स शुरू:48 हफ्ते में पूरा होगा, किसानों को दे सकेंगे सलाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानसरदारशहर

सरदारशहर में डीलरों का डिप्लोमा कोर्स शुरू:48 हफ्ते में पूरा होगा, किसानों को दे सकेंगे सलाह

सरदारशहर में डीलरों का डिप्लोमा कोर्स शुरू:48 हफ्ते में पूरा होगा, किसानों को दे सकेंगे सलाह

सरदारशहर : कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) सरदारशहर में इनपुट डीलरों (खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता) को डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज (DAESI) कोर्स के 10वें बैच का शुभारंभ किया गया। यह कोर्स इनपुट डीलरों को कृषि संबंधी आधुनिक जानकारी देगा।

एक साल का होगा डिप्लोमा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सी.के. सैनी ने बताया-DAESI एक वर्षीय व्यावसायिक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 48 सप्ताह होती है। इसमें प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण भी करवाए जाएंगे, ताकि वे कृषि की आधुनिक तकनीकों को व्यावहारिक रूप से समझ सकें।

खाद बीज विक्रेता बनेंगे प्रशिक्षित सलाहकार

डॉ. सैनी ने कहा कि यह कोर्स इनपुट डीलरों को पैरा-एक्सटेंशन प्रोफेशनल के रूप में विकसित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य डीलरों को फसल उत्पादन, कीट एवं रोग प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक प्रबंधन और पोषण संबंधी वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराना है। इससे खाद-बीज विक्रेता किसानों के लिए प्रशिक्षित सलाहकार बन सकेंगे।

कृषि समस्याओं का होगा समाधान

मुख्य वक्ताओं ने बताया कि इस कोर्स से किसानों को मौके पर ही कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान मिलेगा और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। DAESI कोर्स की कक्षाएं आमतौर पर रविवार या स्थानीय बाजार की छुट्टियों के दिन आयोजित की जाती हैं, ताकि डीलरों के व्यवसाय पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

इस कोर्स में वे इनपुट डीलर पात्र होंगे, जो कम से कम 10वीं पास हों और खाद, बीज या कीटनाशक का व्यवसाय करते हों। कृषि विज्ञान केंद्र अब तक लगभग 320 प्रतिभागियों को यह डिप्लोमा प्रदान कर चुका है। प्रत्येक बैच में सीमित संख्या में ही प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाता है।

अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए इच्छुक डीलर कृषि विज्ञान केंद्र, सरदारशहर से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू से तीन महिला प्रतिभागी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर डॉ. राजकुमार कुलहरी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी रामेश्वर लाल सहारा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हरीश कुमार, डॉ. रमन जोधा, अजय कुमावत और डॉ. प्रवीण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हरफूल सारण ने किया।

Related Articles