सरदारशहर के मितासर में नागणेची माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा:पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को आमंत्रण, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील
सरदारशहर के मितासर में नागणेची माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा:पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को आमंत्रण, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील
सरदारशहर : सरदारशहर की ग्राम पंचायत मितासर में कुलदेवी नागणेची माता मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 7 फरवरी 2026 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को मुख्य रूप से उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया गया है।
ग्रामीणों ने भेंट किया
यह आमंत्रण मितासर गांव के युवा नेता डॉ. मुलायम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने राठौड़ से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और धार्मिक आयोजन में शामिल होकर ग्रामवासियों को आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।
गांव में उत्साह और श्रद्धा का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि नागणेची माता मंदिर की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गांव में खासा उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। आयोजन को भव्य और पारंपरिक तरीके से संपन्न करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक अनुष्ठान और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
डॉ. मुलायम सिंह ने कहा कि नागणेची माता मंदिर ग्राम मितासर की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से गांव में धार्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
आमंत्रण के दौरान ग्रामीणों ने आयोजन की रूपरेखा, समय-सारिणी और व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की। गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है और आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017260


