[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जी रामजी योजना से होगा गांवों का विकास: शर्मा:कहा- राम के नाम पर विकास योजना लाने से कांग्रेस कर रही विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जी रामजी योजना से होगा गांवों का विकास: शर्मा:कहा- राम के नाम पर विकास योजना लाने से कांग्रेस कर रही विरोध

जी रामजी योजना से होगा गांवों का विकास: शर्मा:कहा- राम के नाम पर विकास योजना लाने से कांग्रेस कर रही विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली

चूरू : भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि जी रामजी योजना के माध्यम से गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से लाई गई है। उन्होंने बुधवार को जी रामजी योजना को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने बताया कि योजना के अंतर्गत गांवों में सड़क, पेयजल, स्वच्छता, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को ‘राम’ के नाम से दर्द होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने नेताओं के नाम पर अनेक योजनाएं चलाईं, लेकिन जब राम के नाम पर गांवों के विकास की योजना लाई गई तो विरोध शुरू हो गया। प्रेसवार्ता में नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे ‘नगर परिषद आपके द्वार’ अभियान की भी जानकारी दी गई। यह अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा। अभियान के तहत शहर में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे, हालांकि इस अवधि में पट्टों का कार्य नहीं किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और शहर के विकास कार्यों को गति देना है।

Related Articles