[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:किसान महापंचायत ने निकाली तिरंगा चेतना यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:किसान महापंचायत ने निकाली तिरंगा चेतना यात्रा

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:किसान महापंचायत ने निकाली तिरंगा चेतना यात्रा

श्रीमाधोपुर : कोटपूतली-किशनगढ़ के बीच प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है। किसान भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और इसे गांवों को उजाड़ने वाली सरकारी नीति बता रहे हैं।

किसान महापंचायत के नेतृत्व में तिरंगा चेतना यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। यह यात्रा बुधवार दोपहर बाद श्रीमाधोपुर के कोटड़ी-सिमारला गांव पहुंची। यहां किसानों ने तिरंगा और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आरोप-केवल धनाढ्य लोगों को लाभ होगा

किसानों का आरोप है कि उनकी कृषि भूमि का अधिग्रहण कर रेस्टोरेंट, मॉल और पेट्रोल पंप बनाए जाएंगे, जिससे केवल कुछ धनाढ्य लोगों को लाभ होगा, जबकि किसान बेरोजगार हो जाएंगे। उनका कहना है कि खेती ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है और वे इससे कोई समझौता नहीं करेंगे।

किसानों ने सरकार से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने और खेती से जुड़े अधिकारों की मांग की। उन्होंने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसानों की जमीनें छीनने का आरोप

किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद मीणा और प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरिया ने बताया कि राजस्थान में नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाकर किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। यात्रा में कई अन्य किसान भी उपस्थित थे।

Related Articles